अन्तर्राष्ट्रीय

सीपीईसी का उद्देश्य सहयोग, संपर्क : चीनी राजदूत

इस्लामाबाद, 28 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान में चीन के राजदूत याओ जिंग ने कहा है कि चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे(सीपीईसी) का उद्देश्य अनुकूल क्षेत्रीय सहयोग और संपर्क विकसित करना है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राजदूत ने यह टिप्पणी चीनी दूतावास और पाकिस्तान-चीन संस्थान के तीसरे सीपीईसी मीडिया फोरम में की।

याओ ने कहा, सीपीईसी ने क्षेत्र में लगातार अपना असर और उज्जवल भविष्य प्रदर्शित किया है और इससे न केवल पाकिस्तानी लोगों को, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।

राजदूत ने कहा कि चीनी दूतावास पाकिस्तानी मीडिया से संवाद में बढ़ाना चाहता है, ताकि दोनों देशों और लोगों के बीच समझ बढ़ाने में मीडिया महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।

याओ ने कहा कि इस परियोजना में चीन और पाकिस्तान के बीच ज्यादा सहयोग से पाकिस्तानी लोगों और मीडिया में सीपीईसी को लेकर समझ और सहयोग बढ़ेगा।

पाकिस्तान-चीन संस्थान के अध्यक्ष मुशाहिद हुसैन ने कहा कि सीपीईसी के अंतर्गत संरचना का निर्माण, ऊर्जा आपूर्ति और ग्वादर बंदरगाह का विकास इन नए युग में पाकिस्तान-चीन की दोस्ती के नए स्तंभ बन चुके हैं।

उन्होंने कहा, सीपीईसी पाकिस्तान की एकजुटता को बढ़ाएगा और पाकिस्तान की समृद्धि में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close