राष्ट्रीय

बाली ज्वालामुखी : स्थिति पर भारत की नजर

नई दिल्ली, 28 नवंबर (आईएएनएस)| विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि भारत बाली के माउंट अगुंग में ज्वालामुखी स्फोट की घटना के बाद स्थिति पर नजर बनाए हुए है। मंत्री ने ट्वीट किया कि उन्होंने जकार्ता स्थित भारतीय राजदूत प्रदीप रावत से बात की है।

उन्होंने कहा, हमने (बाली) हवाईअड्डे पर एक सुविधा केंद्र की स्थापना की है और वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सहायता दी जा रही है। मैं लगातार अपने दूतावास के संपर्क में हूं।

इंडोनेशियाई प्रशासन ने मंगलवार को बाली के मुख्य हवाईअड्डे को बुधवार तक के लिए बंद कर दिया।

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने बताया कि अगुंग लगातार भड़क रहा है और उससे निकलने वाला लावा और भाप 2000 से 3400 मीटर उंचाई तक पहुंच रहा है। आसपास के इलाके में भूकंपीय गतिविधि भी दर्ज की गई है।

बाली हवाईअड्डे ने सोमवार को 445 घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी थी, जिससे वहां 59,000 यात्री फंस गए।

राख की वजह से कम से कम 22 शहर प्रभावित हुए हैं और लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close