अन्तर्राष्ट्रीय
चीन : भ्रष्टाचार की जांच शुरू होने पर पूर्व अधिकारी ने आत्महत्या की
बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)| चीन की सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके एक पूर्व वरिष्ठ अधिकारी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू होने के बाद आत्महत्या कर ली है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, झैंग यांग ने 23 नवंबर को अपने घर में फांसी लगा ली।
जांचकर्ताओं ने कहा कि झैंग ने नियमों और कानून का उल्लंघन किया था। वह रिश्वत देने और लेने और अज्ञात स्रोतों से भारी मात्रा में संपत्ति जमा करने के आरोपी थे।