खेल

ब्राजील, स्पेन, फ्रांस फीफा विश्व कप-2018 के प्रबल दावेदार : साम्पोली

ब्यूनस आयर्स, 28 नवंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली के अनुसार, ब्राजील, स्पेन और फ्रांस की टीमें अगले साल आयोजित होने वाले फीफा विश्व कप के प्रबल दावेदारों में से हैं।

अगले साल रूस में विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन होगा, जिसके मैच 11 शहरों में खेले जाएंगे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, साम्पोली ने कहा कि जर्मनी का स्तर उतना ऊंचा नहीं है, जिस स्तर का प्रदर्शन कर उसने साल 2014 के फाइनल में अर्जेटीना को मात देकर फीफा विश्व कप का खिताब जीता था।

ब्यूनस आयर्स में संवाददाताओं को दिए बयान में साम्पोली ने कहा, मुझे लगता है कि ब्राजील, फ्रांस और स्पेन विश्व कप का खिताब जीतने की रेस में हमसे एक कदम आगे हैं।

साम्पोली ने कहा, मैंने इस रेस में जर्मनी को शामिल नहीं किया। इसलिए, नहीं कि मैं भूल गया, बल्कि मुझे उसका प्रदर्शन अच्छा नहीं लग रहा है।

साम्पोली ने इस साल जून में अर्जेटीना का कोच पद संभाला था। उस दौरान, टीम पर विश्व कप में प्रवेश हासिल न कर पाने का खतरा मंडरा रहा था। हालांकि, टीम ने इक्वाडोर को स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की हैट्रिक के दम पर 3-1 से मात देकर फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में प्रवेश हासिल किया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close