आस्ट्रेलिया में आतंकवादी हमले की साजिश रच रहा संदिग्ध गिरफ्तार
मेलबर्न, 28 नवंबर (आईएएनएस)| आस्ट्रेलियाई पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर मेलबर्न में नववर्ष की पूर्व संध्या के दौरान आतंकवादी हमले की योजना बनाने का आरोप है। ‘बीबीसी’ ने मंगलवार को बताया कि 20 साल के संदिग्ध पर आतंकवाद के आरोप तय किया जाएंगे, जिसके तहत अधिकतम उम्रकैद हो सकती है।
पुलिस का कहना है कि शख्स ने मेलबर्न के सिटी सेंटर के फेडरेशन स्क्वायर में स्वचालित बंदूक से लोगों को मारने की योजना बनाई थी। फिलहाल, किसी तरह का कोई खतरा नहीं है।
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध को सोमवार को वेरीबी में अपनी गिरफ्तारी से पहले स्वचालित हथियार नहीं मिल पाया था।
विक्टोरिया पुलिस के उपायुक्त शेन पैटन ने मंगलवार को कहा, वह बंदूक से ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारना चाहता था।
पिछले साल नववर्ष की पूर्व संध्या पर लगभग 500,000 लोग मेलबर्न सिटी सेंटर में जुटे थे।
पैटन ने बताया कि संदिग्ध का जन्म आस्ट्रेलिया में हुआ था, उसके माता-पिता सोमालिया के रहने वाले हैं और पुलिस उस पर जनवरी से ही नजर रख रही थी।