संयुक्त राष्ट्र का जिनेवा वार्ता में सीरियाई पक्षों से शामिल होने का आग्रह
संयुक्त राष्ट्र, 28 नवंबर (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने सभी सीरियाई पक्षों से बिना किसी पूर्व शर्त के जिनेवा राजनीतिक शांति वार्ता में सक्रिय रूप से शामिल होने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष सेबास्टियानो कार्डी ने सीरिया पर गोपनीय चर्चाओं के बाद सोमवार को संवाददाताओं को बताया कि सीरियाई मुद्दे का राजनीतिक समाधान जिनेवा प्रक्रिया से ही निकलेगा।
कार्डी ने बताया कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने सीरिया की संप्रभुता, एकता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान पर भी जोर दिया।
सीरियाई विपक्ष ने रियाद में चर्चा के बाद जिनेवा शांति वार्ता के लिए एकीकृत समूह का भी गठन किया है।
हालांकि, अभी तक सीरिया सरकार ने जिनेवा शांति वार्ता के नए दौर में हिस्सा लेने की पुष्टि नहीं की है।
कार्डी ने कहा, यह बैठक कल शुरू होगी और हमें उम्मीद है कि सीरिया सरकार सहित सभी पक्ष मौजूद होंगे।
सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने कहा कि सीरिया वार्ता के लिए ‘सच्चाई का पल’ आ गया है।
उन्होंने कहा कि इस वार्ता में हिस्सा लेने वाले भागीदारों को कार्ययोजना पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र में कई राजनयिकों ने जिनेवा वार्ता के सकारात्मक परिणाम हासिल होने की उम्मीद जताई।