मैं ज्योतिष और तांत्रिक पर विश्वास नहीं करता : रमन सिंह
रायपुर, 27 नवंबर (आईएएनएस/वीएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह सोमवार को अपने तीन दिवसीय प्रवास के बाद रायपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह ज्योतिष और तांत्रिक पर विश्वास नहीं करते।
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में राजनीतिक मुद्दा बनीं नई पजेरो गाड़ी को लेकर मीडिया से कहा, मैं ज्योतिष और तांत्रिक पर विश्वास नहीं करता हूं।
उल्लेखनीय है कि जब मुख्यमंत्री रायपुर से दिल्ली प्रवास पर रवाना हुए थे, तब राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में उनकी नई पजेरो स्पोर्ट्स गाड़ी को लेकर राजनीति गरमा गई थी। प्रदेश में चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने ये गाड़ी ज्योतिष की सलाह पर खरीदी है।
मुख्यमंत्री ने कहा, अगली बार गाड़ी लूंगा तो कांग्रेस से पूछकर गाड़ियों का नंबर तय करूंगा। गाड़ियों का नंबर आरटीओ तय करता है। मेरे लिए हर नंबर लकी है। मैं ज्योतिष और तांत्रिक पर यकीन नहीं करता।
मुख्यमंत्री ने रायपुर में दिए बयान में दावा किया है कि गुजरात में भाजपा 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने राजकोट में कार्यकर्ताओं की बड़ी सभा को संबोधित कर जीत की हुंकार भरी थी।