अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में हिंसक झड़पों के बाद कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा

इस्लामाबाद, 27 नवंबर (आईएएनएस)| पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने पुलिस और विभिन्न धर्मो के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। डॉन न्यूज के मुताबिक, सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच रविवार रात को हुए एक समझौते के तहत कानून मंत्री ने इस्तीफा दिया है।

इस्लामाबाद के फैजाबाद इंटरचेंज और देश के कई अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच दो दिन तक चली झड़पों के बाद यह समझौता हुआ है। इन झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए।

इस समझौते के बाद प्रदर्शनकारी नेता सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में धरने को खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं।

कानून मंत्री ने देश को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए रविवार रात को प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी के समक्ष इस्तीफा पेश कर दिया।

सूत्रों ने डॉन न्यूज को बताया कि अब्बासी आज शाम तक उनके इस्तीफे को स्वीकार कर सकते हैं।

फैजाबाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी तहरीक-ए-खत्म-ए-नबुवात, तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान (एसटी) के हैं। ये लोग हामिद को बर्खास्त करने और चुनाव अधिनियम 2017 में खत्म-ए-नबूवत शपथ के संशोधन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे, जिसे बाद में नेशनल असेंबली ने ‘लेखन त्रुटि’ बताया था।

सरकार ने बाद में इसमें संशोधन को वापस ले लिया था।

सरकार ने रविवार को फैजाबाद और इस्लामाबाद एवं रावलपिंडी के अन्य हिस्सों में उग्र प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पंजाब रेंजर्स की तैनाती की थी।

इस्लामबाद में लगभग 1,000 रेंजर्स की तैनाती की गई थी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close