उत्तर प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका होगा विकास : योगी
मुरादाबाद, 26 नवंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारें अराजक थीं।
उन सरकारों ने जनहित में काई काम नहीं किया।
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने पिछले 15 सालों में प्रदेश को गर्त में डाला। अब उत्तर प्रदेश में कैराना की घटना दोहराई नहीं जाएगी। भाजपा जनता के विकास में लगी है। पिछले आठ महीने इसका सुबूत हैं।
रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए योगी ने कहा कि वह समय दूर नहीं जब प्रदेश में रामराज्य की स्थापना होगी। पूरे प्रदेश में अयोध्या जैसी दिवाली मनाई जाएगी, प्रत्येक जिला अयोध्या जैसा जगमगाएगा। योगी ने कहा कि पिछली सरकार में सिर्फ सैफई, इटावा सहित कुछ ही जिलों को बिजली मिलती थी लेकिन हमारी सरकार ने इस वीआईपी कल्चर को बंद करते हुए सभी जिलों को बिजली उपलब्ध कराई है।
योगी ने कहा कि हमारी सरकार ने क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार एवं विकास का लक्ष्य बनाया है। आप देखेंगे कि पूरे प्रदेश में सबको बिना भेदभाव के विकास मिलेगा। पिछली सरकार ने गुंडों व अपराधियों को संरक्षण दिया लेकिन हमारी सरकार ने ऐसे तत्वों पर सख्ती से रोक लगाकर औद्योगिक निवेश का माहौल बनाया हैं। आज प्रदेश अपराध मुक्त हो रहा है। अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के भूमाफिया अपनी खैर मनाएं, जल्द ही वे सलाखों के पीछे होंगे। प्रदेश सरकार की जिन जमीनों पर उन्होंने कब्जा किया है, उसे वापस लिया जाएगा।
योगी ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार तुष्टिकरण की नीति पर सत्ता में नहीं आई है। इसलिए वह सर्वसमाज के विकास की बात करती है। विपक्षी पार्टियां उसकी इस नीति से घबराई हुई हैं, इसलिए वोटों के ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहीं हैं। भाजपा का एकमात्र लक्ष्य प्रदेश में बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग का विकास करना है और वह इसी में लगी हुई है।
उन्होंने कहा कि हमने तय किया कि उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की बीते पांच वर्ष की भर्तियों की जांच कराई जाए। जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के बंद उद्योगों को चलाने की संभावनाओं पर सरकार काम कर रही है। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के पीतल उद्योग को नई नीति से जोड़कर आगे बढ़ाने का काम करेंगे, जिससे मुरादाबाद प्रगति कर सके।