अन्तर्राष्ट्रीय

यमन : अमेरिकी ड्रोन ने अल कायदा के 5 आतंकियों को मार गिराया

अदन (यमन), 26 नवंबर (आईएएनएस)| यमन के दक्षिण-पूर्वी प्रांत शबवा में रात में पहाड़ी सड़क पर यात्रा कर रहे यमन स्थित अल कायदा शाखा के पांच आतंकवादियों को अमेरिकी ड्रोन ने मार गिराया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शबवा स्थित यमन के अधिकारी के हवाले से बताया कि शनिवार की देर रात को इलाके में मानव रहित अमेरिकी विमान ने एक गाड़ी को तबाह कर दिया जिसमें पांच आतंकवादी जल गए।

एक कबाइली प्रमुख ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा, शबवा के मार्कहाह क्षेत्र में एक ड्रोन घंटों तक हवा में चक्कर लगाता रहा और फिर एक कार पर हमला किया जिससे अलकायदा के पांच आतंकवादियों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा, वाहन पूरी तरह से तबाह हो गया और नए हवाई हमले के डर से कोई भी नागरिक घटनास्थल के पास नहीं पहुंचा।

खुफिया विभाग के सूत्र ने बताया, इस हमले का लक्ष्य आतंकवादी समूह अलकायदा का एक शीर्ष सदस्य था। लेकिन जांचकर्ता मारे गए आतंकवादियों की पहचान करने में असमर्थ रहे क्योंकि आतंकवादियों के शव बुरी तरह से जल गए थे।

शबवा में संयुक्त अरब अमीरात के समर्थन वाले यमन के नवनियुक्त सैनिकों द्वारा हाल के समय में अलकायदा के ठिकानों पर हमलों में इजाफा हुआ है ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close