राष्ट्रीय

मोदी ने 26/11 हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली, 26 नवंबर (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों की नौंवी बरसी पर पीड़ितों को याद करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए खतरा और वैश्विक बोझ बन गया है। मोदी ने अपने मासिक रेडियो संबोधन ‘मन की बात’ में कहा, हम उन सभी बहादुर महिलाओं और पुरूषों को सलाम करते हैं, जिन्होंने मुंबई के 26/11 हमलों में जान गंवा दी। आतंकवाद एक वैश्विक बोझ बन चुका है।

उन्होंने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से वैश्विक मंचों पर आतंकवाद के मुद्दे को उठाता रहा है।

उन्होंने कहा, शुरुआत में विश्व ने हमें गंभीरता से नहीं लिया लेकिन अब विश्व आतंकवाद के विध्वंसक पहलुओं को समझ रहा है।

मोदी ने कहा, पूरी दुनिया को एकजुट होकर मानवता के लिए घातक इस चुनौती से निपटने की जरूरत है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में सिलसिलेवार हमले किए थे, जिसमें 160 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 300 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close