Main Slide

Facebook पर Good Morning पोस्ट किया तो युवक को कर लिया गिरफ्तार

 

आजकल बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। इसमें से ज्यादातर फेसबुक में अपना स्‍टेटस अपडेट किया करते हैं, लेकिन एक युवक फेसबुक की वजह से ही गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अंग्रेजी वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार, फिलीस्तीन के एक युवक ने फेसबुक पर गुड मॉर्निंग का मैसेज पोस्ट किया था। उसने यह अरबी भाषा में इसे लिखा था। फेसबुक ने दरअसल इसका ट्रांसलेशन गलत कर दिया और इसका खामियाजा युवक को परेशान होकर भुगतना पड़ा। गुड मॉर्निंग को फेसबुक ने ‘अटैक देम’ ट्रांसलेट कर दिया। इसके बाद युवक को वहां की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

युवक ने फेसबुक पोस्ट में अपनी एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करते हुए तस्वीर भी अपलोड की थी। इसके साथ उसने गुड मॉर्निंग का मैसेज पोस्‍ट किया। हालांकि, युवक का क्या नाम था, इस बात का पता नहीं चल सका है।

युवक को गिरफ्तार किए जाने के बाद पुलिस ने उससे काफी देरतक पूछताछ की। जब इस बात का पता चला कि यह गलती फेसबुक के ट्रांसलेशन की वजह से हुई है, तब युवक को छोड़ दिया गया। पुलिस का कहना है कि उन्होंने युवक की तस्वीर के आसपास बुल्डोजर, बिल्डिंग और गाड़ी देखकर उसे संदिग्ध मान लिया था। इसके अलावा जब ट्रांसलेशन में अटैक दैम दिखाई दिया तो युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close