फ्लामेंगो के चोटिल गोलकीपर 8 माह के लिए बाहर
रियो डी जनेरियो, 26 नवंबर (आईएएनएस)| फ्लामेंगो के गोलकीपर डिएगो एल्वेस को कॉलरबोन फ्रैक्चर होने के कारण बाकी बचे सीजन से बाहर होना पड़ रहा है। ब्राजीलियाई क्लब ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एल्वेस को गुरुवार को खेले गए कोपा सुदामेरिकाना सेमीफाइनल के पहले चरण के मैच में चोट लगी थी।
फ्लामेंगो के लिए खेले गए इस मैच में एल्वेस की टक्कर योनी गोंजालेज से हुई थी और इसमें उन्हें चोट लगी थी।
फ्लामेंगो टीम के चिकित्सक मार्सियो तानुरे ने कहा, एल्वेस को चोट लगी और उनकी चोट की जांच हुई, जिसमें पता चला कि उनके दाहिने कॉलरबोन में फ्रैक्चर हुआ है।
तानुरे ने कहा कि एल्वेस की सर्जरी हुई है और वह इस कारण आठ माह के लिए फुटबाल जगत से बाहर हो गए हैं।
एल्वेस इस साल जुलाई में स्पेनिश क्लब वालेंसिया से निकलकर फ्लामेंगो में शामिल हुए थे।