अन्तर्राष्ट्रीय
संयुक्त राष्ट्र सीरियाई शांति वार्ता के लिए तैयार
जिनेवा, 26 नवंबर (आईएएनएस)| सीरिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत स्टेफन डी मिस्तुरा ने शनिवार को बयान जारी कर कहा कि वे सीरिया शांति वार्ता के नए दौर के लिए तैयार हो रहे हैं। यह वार्ता अगले सोमवार से शुरू हो सकती है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, स्टेफन ने हाल ही में रियाद में सऊदी अरब की मेजबानी में प्रभावी रूप से समाप्त हुए विपक्ष के सम्मेलन के निष्कर्षो पर गौर और इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह जिनेवा में सीरिया के विपक्षी धड़े को वार्ता के लिए आमंत्रित करेंगे।
यह नए दौर की वार्ता रूस के सोच्चि शहर में ईरान, तुर्की और रूस के नेताओं की बैठक के बाद शुरू होगी, जहां ये सीरिया के लिए समग्र वार्ता के खाके का समर्थन करेंगे।