झारखंड में नक्सलवाद दिसंबर तक समाप्त हो जाएगा : रघुबर
कोलकाता, 25 नवंबर (आईएएनएस)| झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने शनिवार को यहां कहा कि सरकार राज्य में नक्सलियों के आतंक को दिसंबर अंत तक समाप्त कर देगी और राज्य 2018 की शुरुआत में ‘आतंकवाद व अपराध’ से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा, पिछले तीन वर्षो में पुलिस बलों पर नक्सलियों के हमले की कोई राष्ट्रीय खबर नहीं आई है। राज्य में नक्सल आतंक समाप्त कर दिया गया है। बूढ़ा पहाड़ में कुछ नक्सली नेता अपने 20-25 सहयोगियों के साथ हैं। हमारे पुलिस बल उनका सामना कर रहे हैं और मुझे पुलिस पर पूरा विश्वास है। हम दिसंबर अंत तक अपना अभियान समाप्त कर लेंगे और नक्सलियों के आतंक को समाप्त कर देंगे।
दास ने कहा, राज्य 2018 की शुरुआत में आतंकवाद और अपराध से मुक्त हो जाएगा। शांति के बिना विकास संभव नहीं है।
उन्होंने कहा, झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सरकारें मिलकर नक्सल आंदोलन को समाप्त करने के लिए अभियान चला रही हैं।
धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर दास ने कहा, हमलोग लोकतंत्र में हैं और किसी भी धर्म को अपना धर्म फैलाने के लिए गरीबी का फायदा नहीं उठाना चाहिए।