शूटर हिना सिद्धू ने राष्ट्रगान का अपमान करने वालों को ट्विटर पर सुनाई खरी–खरी
नई दिल्ली। भारत की स्टार शूटर हिना सिद्धू ने राष्ट्रगान को लेकर अपमान करने वालों को करारा जवाब दिया है।
उन्होंने ट्विटर के माध्यम से कहा कि राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं होने और फोन पर जोर-जोर से बात करने के बारे में वह सोच भी नहीं सकती हैं। वह खिलाड़ी होने पर खुद को खुशकिस्मत मानती हैं।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रगान के वक्त खड़ा नहीं होने का मतलब है कि आप पॉप-कार्न खा सकते हैं, आपस में चिट-चैट कर सकते हैं और फोन तेज आवाज में बात कर सकते हैं। अक्सर मैं खुद को स्पोर्ट्सपर्सन के रूप में खुशकिस्मत मानती हूं। हम ऐसा सोच भी नहीं सकते हैं। बिना राष्ट्रगान के मेडल जीतना आधा भी अच्छा नहीं लगता।
हिना सिद्धू ने आगे कहा कि कुछ लोगों ने यह तय कर लिया है कि परिस्थिति कोई भी हो भारतीय प्रतीको का अपमान करेंगे ही, जिस थाली मे खाएंगे उसमे छेद भी करेंगे ही, अपनी मां को गाली देंगे ही, शर्म आनी चाहिए।
हिना सिद्धू ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रगान फिल्मों से पहले अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में कुछ शरारती तत्वों को राष्ट्रगान का अपमान करने का मौका मिल जाता है। मेरे घ्याल से राष्ट्रगान को फिल्मों से पहले नहीं बजाना चाहिए, लोग वहां मनोरंजन के लिए आते हैं।