सोनिया ने मिस्र में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की
नई दिल्ली, 25 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मिस्र की मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि आतंकवाद का खतरा एक विकट चुनौती बना हुआ है, जिसके लिए वैश्विक समुदाय को एकजुट होकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सोनिया ने एक बयान में कहा, यह भयावह हमला आतंकवादी ताकतों का एक और भयावह रूप है। यह हमला नमाज स्थल पर हुआ, जिसमें सैकड़ों निर्दोष नमाजियों की जान गई, जो इस मूर्खतापूर्ण कृत्य को और भी दुखद बनाता है।
सोनिया ने निर्दोष नागरिकों के खिलाफ बर्बर आतंकवादी हमले को अस्वीकार्य कृत्य बताया।
उन्होंने कहा, आतंकवाद मानवता के खिलाफ अपराध है, जो किसी भी तरह तर्कसंगत नहीं हो सकता और इस तरह के बर्बर कृत्य हर धर्म के सिद्धांतों के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा, यह कायराना हमला याद दिलाता है कि आतंकवाद का खतरा एक विकट चुनौती बना हुआ है, जिससे निपटने के लिए वैश्विक समुदाय के ठोस और सतत प्रयासों की जरूरत है।
गौरतलब है कि मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में शुक्रवार को एक मस्जिद में हुए हमले में 270 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 300 अन्य लोग घायल हो गए थे। इसे देश (मिस्र) के नागरिकों पर हुए सबसे भयावह हमलों में से एक बताया जा रहा है।