मिस्र के हवाई हमलों में मस्जिद के हमलावर भी ढेर
काहिरा, 25 नवंबर (आईएएनएस)| मिस्र की ओर से किए गए हवाई हमलों में उत्तरी सिनाई की मस्जिद पर हुए हमले में शामिल आतंकवादियों के वाहन भी नष्ट हुए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिस्र की सेना के प्रवक्ता तामेर अल राफे के हवाले से बताया, मिस्र की वायुसेना ने चरमपंथियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हमला किया। इन ठिकानों में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद थे।
सेना की यह कार्रवाई शुक्रवार दोपहर को उत्तरी सिनाई के एक छोटे से गांव की मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले के कुछ घंटों बाद हुई, जिसमें 270 नमाजियों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल हुए।
मिस्र के राष्ट्रपति फतह अल-सीसी ने शुक्रवार शाम को देश के नाम संबोधन में कहा, इस आतंकवादी हमले से आतकंवाद के खिलाफ हमारी ताकत, संकल्प और एकजुटता बढ़ेगी। हम प्रतिज्ञा करते हैं कि हम इन चरमपंथियों और आतंकवादियों के समूहों को आक्रामक जवाब देंगे।