अन्तर्राष्ट्रीय
आतंकवादियों से सैन्य कार्रवाई से निपटने की जरूरत : ट्रंप
मियामी, 25 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को मिस्र की मस्जिद पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। ट्रंप ने आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई से निपटने की प्रतिबद्धता जताई।
गौरतलब है कि इस हमले में 270 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक घायल हो गए।
ट्रंप ने ट्वीट कर मिस्र के उत्तरी सिनाई क्षेत्र में निर्दोष और बेबस नमाजियों पर हुए इस हमले को भयावह और कायराना आतंकवादी हमला बताया।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, यह विश्व आतंकवाद को सहन नहीं कर सकता। हमें उन्हें सैन्य रूप से पराजित करना चाहिए और उनकी इस चरमपंथी विचारधारा के वजूद को खत्म करना चाहिए।