राष्ट्रीय

क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी को मिला विश्वविद्यालय का दर्जा

नई दिल्ली, 24 नवंबर (आईएएनएस)| रुड़की में क्वांटम स्कूल ऑफ टेक्नोलॉजी को उत्तराखंड सरकार ने विश्वविद्यालय का दर्जा दिया है। संस्थान को विश्वविद्यालय का दर्जा क्वांटम विश्वविद्यालय अधिनियम 2016 ( 2017 के उत्तराखंड एक्ट नंबर 4) के माध्यम से दिया गया है। अब इसे क्वांटम यूनिवर्सिटी के नाम से जाना जाएगा। क्वांटम यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा कि इस यूनिवर्सिटी में छात्रों को मानविकी, मैनेजमेंट, पत्रकारिता, विज्ञान, कला, होटल मैनेजमेंट और कई अन्य कोर्स ऑफर किए जाएंगे। भारत में जिस ढंग से शिक्षा दी जाती है, विश्वविद्यालय उसमें आमूल-चूल बदलाव करना चाहता है।

यूनिवर्सिटी के चेयरमैन अजय गोयल ने कहा, क्वांटम यूनिवर्सिटी अपने कार्यात्मक, नवीनतम और भविष्योन्मुखी शिक्षा के नए विजन के साथ विश्व स्तरीय विश्वविद्यालय बन गया है। हम अंतर्विषय शिक्षा की अवधारणा को भारत में लागू करना चाहते हैं। यह अवधारणा अभी तक केवल देश की कुछेक विश्वविद्यालयों में ही लागू की गई है। अपने इसी नजरिए से हम छात्रों को पढ़ाई के साथ तकनीकी प्रतिभा से भी लैस करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि सिलेबस के एक भाग के रूप में छात्रों को एक विषय में मुख्य रूप से पढ़ाई करने का मौका मिलेगा। इसके साथ ही वह किसी ऐसे विषय में भी संक्षिप्त कोर्स कर पाएंगे, जिसमें उसकी दिलचस्पी होगी।

उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी सोच को नया आयाम देने के लिए अन्य कई कोर्स करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। हालांकि छात्रों को डिग्री प्रमुख कोर्स की दी जाएगी। इससे छात्र कॉरपोरेट कंपनियों में नौकरी करने के लिए खुद को तैयार कर सकेंगे, जबकि दूसरे विषय में किया गया कोर्स उनके ज्ञान को बढ़ाएगा और उन्हें एक अलग मुकाम पर खड़ा करेगा। उदाहरण के लिए कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग का स्टूडेंट एंटरप्रन्योरशिप में एक अन्य कोर्स करने का चुनाव कर सकता है।

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि क्वांटम यूनिवर्सिटी ने एक पैशन प्रोग्राम (पीआरपोपी) भी शुरू किया है, जिसके माध्यम से छात्रों को अपनी पसंद या जुनून से संबंधित काम करने के लिए कहा जाएगा। इसके लिए उन्हें उचित मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। पैशन प्रोग्राम में संगीत, थियेटर, फोटोग्राफी, डिजाइन, स्पोटर्स और कई दूसरे क्षेत्र भी शामिल है। यह काम छात्रों को पढ़ाई से होने वाले तनाव को कम करने में बड़ी भूमिका निभाएंगे। इस रचनात्मक कार्य को छात्र जीवन भर अपने साथ रख सकेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close