बिहार में थाना प्रभारी 50 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
पटना, 24 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने शुक्रवार को पश्चिमी चंपारण जिले के एक सहायक थाना के प्रभारी (दारोगा) को 50,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक अंजनी कुमार ने बताया कि पश्चिमी चंपारण के बानूछापर सहायक थाना के प्रभारी मोहम्मद याकूब अली अंसारी को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते उनके आवास से गिरफ्तार किया गया।
ब्यूरो के एक अधिकारी ने बताया कि संत कबीर रोड निवासी रंजन कुमार झा को छठ के दिन छठ घाट पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। घटनास्थल पर मौजूद रंजन की कार को भी थाना प्रभारी बगैर जब्ती सूची बनाए थाने में ले गए।
रंजन जब जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आया, तो वह अपनी कार को छुड़ाने थाना पहुंचा। इसके बाद थाना प्रभारी ने उससे बतौर रिश्वत 50 हजार रुपये की मांग की। इसकी शिकायत रंजन ने निगरानी ब्यूरो को दे दी।
मामले की सत्यता जांचने के बाद ब्यूरो ने एक टीम गठित की। शुक्रवार को जैसे ही रंजन रिश्वत के रूप में 50 हजार रुपये थाना प्रभारी को दे रहा था, उसी वक्त निगरानी टीम ने थाना प्रभारी को गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी छापेमारी के तहत इस साल 60 से अधिक भ्रष्ट लोकसेवकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।