ठाणे में इमारत ढही, लड़की की मौत
ठाणे, 24 नवंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र के भिवंडी में शुक्रवार को तीन मंजिला इमारत के ढहने से एक लड़की की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। ठाणे की आपदा प्रबंधन इकाई के मुताबिक, ‘ताहिर दिनजौर’ नाम की इमारत शुक्रवार सुबह लगभग नौ बजे ढह गई।
मलबे से रुस्का अहमद खान नाम की एक 18 वर्षीय लड़की का शव बरामद हुआ, जबकि चार अन्य को गंभीर स्थिति में मलबे से बाहर निकाला गया।
मलबे में पांच लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बचाव का काम पूरे जोर से किया जा रहा है।
इमारत भिवंडी के नवी बासी के संकरे इलाके के.जी. नगर में स्थित थी। बचाव दल को निकास के लिए संकरे लेन के असपास के निर्माणों को ध्वस्त करना पड़ा।
ठाणे और भिवंडी दोनों के अग्निशमन विभाग की दो टीमें और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें 60 से ज्यादा बचाव कर्मियों के साथ बचाव अभियान में जुटी हैं।