आतंक और कट्टरता के लिए न हो सोशल मीडिया का इस्तेमाल : प्रसाद
नई दिल्ली, 23 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने गुरुवार को कहा कि कट्टरपंथी तत्व और आतंकवादी सोशल मीडिया का इस्तेमाल घृणा व आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं लेकिन भारत साइबर स्पेस के दुरुपयोग को समाप्त करने और उन्हें नाकाम बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
साइबर स्पेस पर वैश्विक कांफ्रेंस(जीसीसीएस) के पांचवे संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने बेहतर डिजिटल भविष्य के लिए साइबेर स्पेस को सुरक्षित और सुढृढ़ करने की महत्ता पर जोर दिया।
प्रसाद ने कहा, हमारी सरकार सोशल मीडिया का इस्तेमाल अनसुने को आवाज देने के लिए कर रही है लेकिन साथ में यह भी सच है कि कट्टरपंथी ताकत और आतंकवादी इस माध्यम का इस्तेमाल घृणा और आतंक फैलाने के लिए कर रहे हैं। नौजवानों को कट्टर बनाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल मानवता के लिए बड़ा खतरा है।
उन्होंने कहा, दुनिया को आतंकवादियों और हैकर द्वारा साइबर स्पेस के दुरुपयोग से बचाने के लिए एक साथ आना होगा।
इस दो-दिवसीय समारोह में 131 देशों के हजारों प्रतिनिधि और 26 देशों के मंत्री यहां एकत्रित हुए हैं।
प्रसाद ने चिंता जताते हुए कहा, चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए इंटरनेट का दुरुपयोग बचपन के लिए खतरनाक है। वित्तीय धोखाधड़ी और साइबर हमले से आम नागरिकों का विश्वास टूट सकता है। इसलिए, हम सभी को साइबर अपराध के विरुद्ध एक आवाज में बोलने की जरूरत है।
उन्होंने भारतीयों की तकनीक तक आसान और सस्ती पहुंच बनाने के लिए अपनी सरकार की पहल जैसे ‘भारत नेट’ और आधार के बारे में भी बताया।
प्रसाद ने कहा, जब भारत समावेशी साइबर स्पेस की बात करता है, इसका मतलब इंटरनेट शासन के लोकतांत्रीकरण से भी है। भारत इंटरनेट शासन के लिए बहु हितधारक दृष्टिकोण की वकालत करता रहा है ताकि न केवल सरकार बल्कि अलग साझेदार भी इंसान के जबरदस्त आविष्कार में सक्रिय प्रतिभागी बन सके।
मंत्री ने कहा, लोगों की निजता को सुरक्षित करने के लिए, भारत ने आधार के संबंध में काफी कठोर कानून बनाए हैं और विस्तृत डाटा संरक्षण कानून की दिशा में भी काम हो रहा है।
प्रसाद ने कहा, डाटा उपलब्धता, डाटा प्रयोग, डाटा उन्नयन और डाटा निजता को लेकर संतुलन बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा, इस नई विश्व व्यवस्था में, देशों के बीच सहकार्यता और सहयोग नए चरण में प्रवेश कर रहा है। साइबर युद्ध, साइबर जासूसी, साइबर अपराध समेत अंतर्राष्ट्रीय चिंताओं से जुड़े नियमों को विकसित करने की आवश्यकता है।
मंत्री ने कहा, साइबर सुरक्षा और साइबर रक्षा से परे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के लिए कई अवसर मौजूद हैं।
प्रसाद ने कहा, कई देशों ने हमसे आधार जैसी पहचान पत्र संरचना को अपने देश में लागू करने के लिए आग्रह किया है। हमें अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के लिए भी इसी तरह के आग्रह मिल रहे हैं।
प्रसाद के अनुसार, देश में अभी 110 करोड़ मोबाइल फोन, 50 करोड़ इंटरनेट कनेक्शन, 40 करोड़ स्मार्टफोन है।
उन्होंने कहा, भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती डिजिटल अर्थव्यवस्था है। 620 करोड़ एंड्राइड एप डाउनलोड के साथ यह विश्व की सबसे ज्याद एंड्राइड एप डाउनलोड करने वाला देश है। विश्व में हमारे देश में फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्स एप के भी सबसे ज्यादा उपयोगकर्ता मौजूद हैं।