Uncategorized

चार साल में कर्नाटक में 14 लाख नौकरियों का सृजन : मंत्री

बेंगलुरु, 23 नवंबर (आईएएनएस)| कर्नाटक में बीते चार सालों में 13.91 लाख नौकरियां सृजित की गई है और इस तरह राज्य सरकार 2019 तक 15 लाख नौकरियां देने के लक्ष्य हासिल करने के करीब है। यह जानकारी गुरुवार को कर्नाटक के वृहद व मध्यम उद्योग मंत्री आर.वी.देशपांडे ने दी।

विक्रेता विकास व निवेशक शिखर सम्मेलन 2017 के आयोजन पर उन्होंने कहा, बीते चार सालों में कर्नाटक ने 12.03 लाख नौकरियां, सूक्ष्म लघु व मध्यम उद्यमिता वाले क्षेत्र में पैदा की है और करीब 1.88 लाख नौकरियां बड़े उद्योगों के क्षेत्र में पैदा हुई है। इसके अलावा 5.97 लाख नौकरियां आने वाली हैं।

राज्य का मकसद हर संभव तरीके से ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजित करना है।

भारत में कर्नाटक को तेजी से विकास वाले राज्यों में एक बताते हुए देशपांडे ने कहा, लोगों को ध्यान में रखकर पारदर्शी नीतियां व परेशानी मुक्त निवेश की प्रक्रिया ने राज्य को एक वैश्विक निवेश व विनिर्माण का केंद्र बनाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close