बिहार : शराब पीकर हंगामा करने वाले 2 पुलिसकर्मी बर्खास्त
पटना, 23 नवंबर (आईएएनएस)| शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब पीकर हंगामा करते पकड़े गए पुलिस मेंस एसोसिएशन के दो शीर्ष पदाधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इन दोनों पर शराब पीने और अनुशासनहीनता का आरोप है। पटना पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह और महामंत्री शमशेर खान को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इन पर शराब पीकर हंगामा करने और अनुशासनहीनता का आरोप है। ये दोनों पटना जिले में सिपाही (कांस्टेबल) के पद पर कार्यरत हैं।
इन दोनों पर चार मई को पुलिस लाइन में शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगा था। इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले की एक प्राथमिकी बुद्धा कॉलोनी थाना में दर्ज कराई गई थी। उस समय, पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने दोनों आरोपियों को तत्काल निलंबित कर दिया था।
इसके बाद इन दोनों के खिलाफ नए शराबबंदी कानून के तहत विभागीय जांच शुरू की गई थी। गुरुवार को इन दोनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया।
बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराबबंदी लागू है।