राष्ट्रीय

बिहार में दर्जनों प्रवासी पक्षियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

मोतिहारी, 23 नवंबर (आईएएनएस)| बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र की सरोतर झील में कम से कम चार दर्जन प्रवासी साइबेरियन पक्षियों की मौत सन्देहास्पद स्थिति में हो गई है। इस मामले की एक प्राथमिकी डुमरियाघाट थाना में दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार, केसरिया प्रखंड के सरोतर गांव में सैंकड़ों एकड़ में फैली सरोतर झील में संदेहास्पद स्थिति में करीब 50 प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। आशंका है कि झील में किसी ने कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया है, जिस कारण इतनी संख्या में साइबेरियन पक्षियों की मौत एक ही दिन में हुई है।

डुमरियाघाट के थाना प्रभारी सुनील कुमार ने गुरुवार को बताया कि सेमुआपुर गांव निवासी जितेंद्र सहनी के लिखित बयान पर इस मामले की एक प्राथमिकी आज डुमरियाघाट थाना में दर्ज कर ली गई है, जिसमें तीन लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है।

प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने झील में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिससे प्रवासी पक्षियों की मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि मृत पक्षियों के शवों को जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है, जिससे मौत के सही कारणों का पता चल सके।

उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष इस मौसम में सरोतर झील में साइबेरिया और हिमालयन रेंज से हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी आते हैं। ये पक्षी संरक्षित जीव की श्रेणी में हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close