कोलकाता में अलकायदा के 2 आतंकियों सहित 3 गिरफ्तार
कोलकाता, 21 नवंबर (आईएएनएस)| पश्चिम बंगाल पुलिस ने बांग्लादेश स्थित इस्लामिक समूह अंसारुल्लाह बांग्ला टीम(एबीटी) के दो आतंकवादियों समेत तीन लोगों को कोलकाता रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को गिरफ्तार किया। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल ने तीसरे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो एक स्थानीय हथियार तस्कर है।
एबीटी को भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा का एक मोर्चा माना जाता है और यह संगठन बांग्लादेश में प्रतिबंधित है।
पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया जांच से पता चला है कि अवैध रूप से आधुनिक हथियार खरीदने आए दो बांग्लादेशियों को पकड़ा गया और ये लोग यहां डेढ़ वर्षो से रह रहे थे।
अधिकारी ने बताया, तीनों को अपराह्न् 2.03 बजे एसटीएफ ने पकड़ा। इनमें बांग्लादेश के शमशाद मिया उर्फ तनवीर उर्फ तुषार बिस्वास और रियाज उर्फ रियाजुल इस्लाम शामिल है।
पुलिस ने बताया कि तीसरा पकड़ा गए व्यक्ति मंतोष डे उर्फ मोना दा हथियार तस्कर है। तीनों के पास से लैपटॉप, रिवॉल्वर और कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं।