अन्तर्राष्ट्रीय

विक्रमसिंघे ने कर्नाटक में मूकाम्बिका मंदिर के दर्शन किए

कोल्लूर (कर्नाटक), 21 नवंबर (आईएएनएस)| श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को कर्नाटक के उडुपी जिले के मूकाम्बिका मंदिर में पूजा-अर्चना की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उडुपी की उपायुक्त, प्रियंका मैरी फ्रांसिस ने आईएएनएस को बताया, विक्रमसिंघे अपनी पत्नी (मैत्री) के साथ सुबह लगभग 11 बजे एक हेलीकॉप्टर से कोल्लूर पहुंचे और मंदिर के दर्शन किए और एक विशेष पूजा की।

बेंगलुरू से लगभग 450 किमी दूर कोल्लूर में स्थित मूकाम्बिका मंदिर लगभग 1200 वर्ष पुराना है।

फ्रांसिस ने बताया कि विक्रमसिंघे ने मंदिर में ‘पूर्णाहुति’ समारोह में भाग लिया और ‘मंगलआरती’ की।

विक्रमसिंघे की यात्रा के मद्देनजर, मंदिर प्रशासन ने अपराह्न् 1.30 बजे तक सार्वजनिक प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close