अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप प्रशासन ने अदालत में एटी एंड टी-टाइम वार्नर विलय को चुनौती दी

वाशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी सरकार ने कोलंबिया जिले की संघीय अदालत में एटी एंड टी और टाइम वार्नर मीडिया ग्रुप के विलय को रोकने के लिए एक मुकदमा दायर किया है। सरकार ने दावा किया कि इस क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा को कम करके यह अभियान अमेरिकी उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाएगा।

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, असिस्टेंट अटार्नी जनरल मैकन डेलराहिम ने कहा, यह विलय अमेरिकी उपभोक्ताओं को काफी नुकसान पहुंचाएगा। इससे मासिक टेलीविजन बिल बढ़ जाएंगे और नए उभरते हुए नवाचार विकल्प, जिनका उपभोक्ता आनंद लेना शुरू कर रहे हैं, कम हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, टाइम वार्नर के साथ एटी एंड टी/डायरेक्ट टीवी का संयोजन गैरकानूनी है और इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए पर्याप्त उपाय भी नदारद हैं। इस विलय के कारण पूरी तरह से नुकसान होगा। न्याय विभाग के लिए एकमात्र उचित उपाय संघीय न्यायाधीश से पूरे लेनदेन को अवरुद्ध करने का आदेश मांगना है।

करीब 108 अरब डॉलर की कीमत का दोनों कंपनियों के बीच का समझौता अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा विलय होगा।

इस समझौते के तहत ‘सीएनएन’ और ‘टीएनटी’ केबल टीवी स्टेशन, एचबीओ और वार्नर ब्रदर्स स्टूडियो जैसे मनोरंजन चैनल शामिल हैं, साथ ही इसमें नेशनल बास्केटबाल लीग और बेसबाल के प्रमुख लीग के पुन: प्रसारण के अधिकार भी शामिल होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close