अन्तर्राष्ट्रीय

चीन आसियान के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार

नेपीथा, 21 नवंबर (आईएएनएस)| चीन के विदेश मंत्री वांग यी का कहना है कि चीन, दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संघ (आसियान) के साथ सहयोग बढ़ाने को लेकर तैयार है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वांग ने सोमवार को कहा कि देश 2030 तक चीन और आसियान के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिए एक विजन तैयार करने के चीन के प्रस्ताव को लेकर आसियान की सकारात्मक प्रतिक्रिया की सराहना करता है।

चीन के विदेश मंत्री ने नेपीथा में 13वें एशिया-यूरोप के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर सिंगापुर के अपने समकक्ष विवियन बालकृष्णन के साथ बैठक के दौरान यह बयान दिया।

वांग ने चीन-आसियान संबंधों में समन्वयक के रूप में, चीन-आसियान सहयोग बढ़ाने और दक्षिण चीन सागर मुद्दे को उचित तरीके से संभालने और साथ ही फिलीपींस में आसियान सम्मेलन और पिछले सप्ताह हुई संबद्ध बैठकों को सफल बनाने के प्रयासों के लिए भी सिंगापुर की भूमिका की सराहना की।

आसियान के 10 सदस्य देशों में ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close