राष्ट्रीय

पराग्वे का नागरिक 4 करोड़ की कोकीन के साथ पकड़ा गया

नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने केरल के कोचीन हवाई अड्डे से पराग्वे के एक नागरिक को 3.69 किलो कोकीन के साथ पकड़ा है। पकड़ी गई कोकीन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक अधिकारी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा कि यात्री की पहचान एलेक्सिस रेगालादो फर्नांडिस के रूप में हुई है। उसे रविवार सुबह 7:30 बजे कोचीन हवाई अड्डे पर सुरक्षा जांच (तलाशी) के दौरान पकड़ा गया।

अधिकारी ने कहा, तलाशी टीम ने फर्नांडिस के शरीर पर कपड़े का अनावश्यक विस्तार देखा जो उन्हें संदिग्ध मालूम पड़ा।

उन्होंने कहा, यात्री की जांच की गई तो उसकी कमर और पैर के नीचे वाली हड्डी पर सफेद पाउडर के कुछ पैकेट क्रिकेट पैड की तरह बंधे हुए मिले।

अधिकारी ने कहा, बाद में पाउडर की पहचान कोकीन के रूप में हुई। उन पैकटों में भरी कोकीन का कुल भार 3.693 किलो पाया गया।

फर्नांडिस 19 नवंबर को ब्राजील के साओ पाउलो से अमीरात एयरलाइंस से दुबई के रास्ते कोचीन आया था। उसकी इसी दिन कोचीन से बेंगलुरु जाने की योजना थी।

सीआईएसएफ के अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जानकारी तुरंत नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को दी गई। उन्होंने फर्नांडिस को हिरासत में ले लिया और कोकीन को जब्त कर लिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close