बीटीवीआई का नया निवेश आधारित शो ‘द एमएफ गाइड’
नई दिल्ली, 20 नवंबर (आईएएनएस)| नोटबंदी के बाद देश के म्यूचुअल फंड उद्योग में तेजी देखी गई है। इसके साथ ही हालिया विनामकीय बदलाव म्यूचुअल फंड में निवेश को ज्यादा सुरक्षित और बेहतर परिदृश्य वाला बनाने का वादा कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में बिजनेस टेलीविजन इंडिया (बीटीवीआई) एक और नया कार्यक्रम ‘द एमएफ गाइड’ शुरू करने जा रही है, जो भारतीयों को बचत करने, निवेश करने और समृद्ध बनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। बीटीवीआई के कार्यकारी संपादक सिद्धार्थ जराबी ने कहा, म्यूचुअल फंड लोगों से तुलनात्मक रूप से सुरक्षित एवं दीर्घकालिक निवेश विकल्प का वादा करते हैं जो व्यवस्थित ढंग से सर्वाधिक रिटर्न पाना चाहते हैं। एक औसत निवेशक के लिए ऐसी सूरत में निर्णय लेना आसान नहीं होता जब बाजार ढेर सारी जानकारी से भरा पड़ा है। ऐसे में ‘एमएफ गाइड’ शो निवेशकों को विशेषज्ञों के साथ जोड़ेगा और उन्हें अपने धन का सही ढंग से निवेश करने के बारे में भरोसेमंद एवं समय पर जानकारी प्रदान करेगा।
इस साप्ताहिक शो का प्रसारण 15 नवंबर से शुरू किया जा रहा है और यह ‘सेव-इन्वेस्ट-प्रॉस्पर'(एसआइपी) मंत्र के हिस्से के तौर पर बीटीवीआई की नवीनतम पेशकश है।
एमएफ गाइड शो में सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ फंडों पर विस्तृत जानकारी, टॉप गेनर्स एवं लूजर्स, एक्सपर्ट ओपिनियन और फंड परफॉर्मेंस शामिल होंगे। नामचीन फंड मैनेजर्स वित्तीय सुरक्षा और निधि को बढ़ाने के लिए निवेश के समूचे चक्र के बारे में दर्शकों का मार्गदर्शन करने के लिए शो में आएंगे।