एआईएफएफ उपाध्यक्ष व भूटिया ने दासमुंशी ने निधन पर शोक जताया
कोलकाता, 20 नवंबर (आईएएनएस)| अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता और भारतीय फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने एआईएफएफ के पूर्व अध्यक्ष प्रियरंजन दासमुंशी के निधन पर शोक जताया है। दासमुंशी का सोमवार को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री दासमुंशी 13 अक्टूबर, 2008 से कोमा में थे। अपोलो अस्पताल के चिकित्सक ने आईएएनएस को इसकी जानकारी दी।
सुब्रत दत्ता ने फोन पर आईएएनएस को बताया, फुटबाल जगत में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
दत्ता ने कहा, उन्होंने राष्ट्रीय फुटबाल लीग की शुरुआत की थी और भारतीय फुटबाल को पेशेवर रूप दिया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने प्रथम पेशेवर महासचिव के रूप में अल्बटरे कोलाको को नियुक्त किया और मैं भी उनके तहत ही 2004 में इस संघ का उपाध्यक्ष बना था।
दासमुंशी को 2008 में ब्रेन स्ट्रोक के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। इसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया। साल 2009 में दासमुंशी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भूटिया ने कहा, यह बेहद दुखद है। वह लंबे समय तक एआईएफएफ के अध्यक्ष थे और फुटबाल जगत में उनका योगदान बहुत बड़ा था। फुटबाल को लेकर वह काफी जुनूनी थे और बंगाल का निवासी होने के कारण फुटबाल उनके खून में था। ईस्ट बंगाल के लिए खेलने के दौरान मुझे उनका काफी समर्थन मिला।
दासमुंशी साल 2006 में फीफा विश्व कप में मैच कमिश्नर का पद हासिल करने वाले पहले भारतीय थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और क्रोएशिया के बीच खेले गए ग्रुप स्तर के मैच में इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी।
दासमुंशी को साल 2008 में आए स्ट्रोक के बाद भारतीय फुटबाल निकाय की अध्यक्षता प्रफुल्ल पटेल को सौंप दी गई।