मप्र में प्रदर्शित नहीं होगी ‘पद्मावती’ : शिवराज
भोपाल, 20 नवंबर (आईएएनएस)। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर चल रहे विवाद के बीच मध्य प्रदेश में भी राजपूत समाज इसके प्रदर्शन का विरोध कर रहा है। राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात कर अपना विरोध दर्ज कराया।
इस पर चौहान ने उन्हें भरोसा दिलाया कि फिल्म भले ही रिलीज हो जाए मगर राज्य में वह प्रदर्शित नहीं होगी।
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में राजपूत समाज से जुड़े प्रतिनिधि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान के साथ मुख्यमंत्री आवास पर शिवराज से मिले और उनके सामने अपनी बात रखी। उसके बाद चौहान ने साफ कहा कि राज्य में फिल्म ‘पद्मावती’ किसी भी हालत में प्रदर्शित नहीं होगी।
चौहान ने यहां तक कहा कि भले ही सेंसर बोर्ड उसे रिलीज कर दे मगर राज्य में यह फिल्म पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।