Main Slideमनोरंजन

‘पद्मावती’ की दीपिका का सिर काटने वाले को 10 करोड़ देने का ऐलान करने वाले भाजपा नेता को नोटिस

 

‘पद्मावती’ फिल्‍म के निर्देशक और कलाकारों को धमकाने वाली भाजपा-हरियाणा के मीडिया संयोजक को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

हरियाणा भाजपा के मुख्‍य मीडिया को-आर्डिनेटर सूरज पाल अमू ने रविवार को कहा था कि ‘हम दीपिका का सिर कलम करने वालों को इनाम देंगे, वो भी 10 करोड़ रुपये। और उनके परिवार का ध्‍यान भी रखेंगे।’ भाजपा के अनिल जैन ने बताया कि, ”पार्टी का ऐसा बयानों से कोई लेना-देना नहीं हैं। उन्‍हें (सूरज) कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

हरियाणा में कानून का राज है और कोई ऐसे फतवा जारी नहीं कर सकता।” सूरज ने कहा था कि ‘वे मेरठ के उस युवा को बधाई देना चाहते हैं जिसने दीपिका पादुकोण और भंसाली का सिर काटने वाले को 5 करोड़ रुपये इनाम की पेशकश की थी।’

सूरज ने फिल्‍म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभा रहे अभिनेता रणवीर सिंह को धमकी देते हुए कहा, ”अगर तूने अपने शब्‍द वापिस नहीं लिए तो तेरी टांगों को तोड़के तेरे हाथ में दे दूंगा।” बता दें कि ‘पद्मावती’ की रिलीज को स्थगित कर दिया गया है।

फिल्म की कहानी राजपूत रानी पद्मावती को लेकर तथ्यों से छेड़छाड़ को लेकर जबरदस्‍त विवादों के घेरे में है। हालांकि, भंसाली इस बात से कई बार इनकार कर चुके हैं। कुछ हिंदू समूह फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं,जबकि कुछ राजनीतिक संगठनों ने मांग की है कि गुजरात विधानसभा चुनावों के मद्देनजर इसकी रिलीज को स्थगित रखा जाए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से अब तक ‘पद्मावती’ को मंजूरी नहीं मिली है। सीबीएफसी का कहना है कि निर्माताओं का आवेदन अधूरा था।

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के प्रमुख प्रसून जोशी फिल्म ‘पद्मावती’ को प्रमाणपत्र मिले बिना ही संजय लीला भंसाली के स्क्रीनिंग करने से निराश और खफा हैं।

टीवी पत्रकार अर्नब गोस्वामी और रजत शर्मा ने शुक्रवार को यह घोषणा कर लोगों को हैरान कर दिया था कि उन्होंने ‘पद्मावती’ देख ली है और इसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close