राष्ट्रीय

अरुणाचल का विकास परिदृश्य बदल चुका है : कोविंद

इटानगर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि अरुणाचल प्रदेश का विकास परिदृश्य 2001 के बाद से बदल चुका है। राष्ट्रपति ने कहा, राज्य का विकास परिदृश्य 2001 के बाद से बदल चुका है। ट्रांस अरुणाचल राजमार्ग, सुदूर इलाकों तक सड़क संपर्क और इसके साथ पासीघाट, मेचुखा, जीरो, टूटिग और वालोंग में हवाई पट्टियों के निर्माण ने दूरदराज इलाकों में रहने वालों को संपर्क के साधन उपलब्ध कराए हैं।

कोविंद ने यहां इंदिरा गांधी पार्क में विवेकानंद केंद्र विद्यालयों (वीकेवी) के चालीस वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में विदाई भाषण में यह बातें कहीं।

उन्होंने कहा कि इटानगर से गुवाहाटी जैसे शहरों के लिए ट्रेन सेवा और नहरलागुन में पांच सौ शय्याओं वाले अस्पताल एवं मेडिकल कालेज का निर्माण राज्य के तेजी से होते विकास को दिखाते हैं।

उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि राज्य में पनबजिली की इतनी संभावनाएं हैं कि ‘यह देश का पावर हाउस बन सकता है।’ उन्होंने राज्य में कृषि और बागवानी की व्यापक क्षमता का भी उल्लेख किया।

राष्ट्रपति ने कहा कि अरुणाचल का जिक्र कलिका पुराण में मिलता है। उन्होंने कहा कि अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के साथ ‘उगते सूरज की यह भूमि’ अनेकता में एकता की शानदार मिसाल है जहां विभिन्न जनजातियों की अपनी-अपनी विशिष्ट संस्कृतियां हैं।

राष्ट्रपति के साथ-साथ इस मौके पर राज्य के राज्यपाल बी.डी.मिश्रा और मुख्यमंत्री प्रेमा खांडू ने शिक्षा और स्वच्छता के क्षेत्र में विवेकानंद केंद्र की प्रशंसा की।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close