राष्ट्रीय

मप्र में आप की संकल्प यात्रा 3 दिसंबर से

इंदौर, 19 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है, जिसकी तैयारियों में आम आदमी पार्टी (आप) अभी से जुट गई है। आप की बैठकों, सभाओं का दौर जारी है। उसी क्रम में राज्य के सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में तीन दिसंबर से ‘बदलेंगे मध्य प्रदेश संकल्प यात्रा’ निकाली जाने वाली है। यह यात्रा 22 जनवरी तक चलेगी। आप की इंदौर जोन की समीक्षा बैठक रविवार को यहां के जय हिंद भवन में प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इंदौर जोन से इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा और बुरहानपुर के लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा सहप्रभारी एवं अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

समीक्षा बैठक में अग्रवाल ने बताया कि पांच नवंबर को भोपाल में आयोजित रैली में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। उसी दौरान तय हुआ था कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘बदलेंगे मध्यप्रदेश संकल्प यात्रा’ की निकाली जाएगी और हर विधानसभा क्षेत्र में बूथ स्तर तक संगठन तैयार किया जाएगा।

अग्रवाल ने बताया कि संकल्प यात्रा में सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों के बीच जाकर बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और महिला सुरक्षा के लिए दिल्ली में आप की सरकार और मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा किए गए कामों को तुलनात्मक रूप से जनता के बीच रखा जाएगा।

बैठक में प्रदेश संगठन सचिव युवराज सिंह ने कहा, जनता बरसों पुरानी पार्टियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुकी है और प्रदेश में बदलाव चाहती है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close