कोविंद असम से अरुणाचल रवाना
गुवाहाटी, 19 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार को अरुणाचल प्रदेश रवाना होने से पहले असम के लखीमपुर जिला पहुंचे। लीलाबाड़ी हवाईअड्डे पर असम के राज्यपाल जगदीश मुखी, मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और संस्कृति मंत्री नाबा डोली ने कोविंद का स्वागत किया।
उसके बाद वह भारतीय वायुसेना के विमान से ईटानगर के लिए रवाना हो गए।
राष्ट्रपति विवेकानंद केंद्र के निर्माण के पूरा होने के समारोह में शामिल होंगे और अरुणाचल प्रदेश के विधायकों को एक विशेष सत्र में संबोधित करेंगे।
राष्ट्रपति सोमवार को सिलचर में नमामि बराक महोत्सव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे और गुवाहाटी में एक नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।
कोविंद मंगलवार को मणिपुर के लिए रवाना हो जाएंगे और पूर्वोत्तर विकास सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और उसी दिन वार्षिक मणिपुर संगाई महोत्सव का भी उद्घाटन करेंगे।
दिल्ली लौटने से पहले कोविंद के बुधवार को मोइरंग में आईएनएन युद्ध स्मारक का दौरा करने की संभावना है।