अन्तर्राष्ट्रीय

पिछले सप्ताह लापता अर्जेटीनी पनडुब्बी से 7 कॉल्स किए गए थे

ब्यूनर्स आयर्स, 19 नवंबर (आईएएनएस)| अर्जेटीना की नौसेना ने लापता पनडुब्बी के द्वारा अलग-अलग नौसेना अड्डों को किए गए सात सैटेलाइट कॉल्स का पता लगाया है। चालक दल के 44 सदस्यों के साथ यह पनडुब्बी 15 नवंबर को दक्षिण अटलांटिक समुद्र में लापता हो गई थी। अर्जेटीना के रक्षा मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी बयान के अनुसार, ये कॉल्स अड्डों से जुड़ नहीं पाए, लेकिन इससे इस बात का संकेत मिलता है कि एआरए सान जुआन पर सवार चालक दल ने बार-बार संपर्क स्थापित करने की कोशिश की।

बयान के अनुसार, उपग्रह संचार में विशेषज्ञता वाली अमेरिकी कंपनी के सहयोग से अब हम सिग्नलों के ट्रांसमीटर के सटीक स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, और संभवत: यह चालक दल के 44 सदस्यों को ले जाने वाली पनडुब्बी के हो सकते हैं।

ये कॉल्स 15 नवंबर को सुबह 10.52 बजे से अपराह्न् 3.42 बजे के बीच किए गए थे और अब सरकार इसके माध्यम से वाहन के सटीक स्थान का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

मंत्रालय ने कहा कि एआरए की आखिरी ज्ञात स्थिति दक्षिणी पेटागोनिया की सान जॉर्ज खाड़ी थी।

अर्जेटीना के राष्ट्रपति मैरिसियो मैक्री ने शनिवार को कहा था कि सरकार सभी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय संसाधनों का इस्तेमाल कर 44 सदस्यों वाली इस पनडुब्बी को ढूंढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close