सुशील की रहस्यमयी ‘स्वर्णिम वापसी’ पर राठौर चुप
नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार के तीन साल बाद मैट पर उतरने पर रहस्यमय ढंग से जीते गए स्वर्ण पदक पर केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने चुप्पी साध ली है। सुशील ने लगभग तीन साल बाद वापसी करते हुए इंदौर में खेली जा रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 74 किलोग्राम भारवर्ग में कमजोर खिलाड़ियों के खिलाफ प्राथमिक राउंड में दो जीत दर्ज की और इसके बाद उन्हें सीधे तीन वॉकओवर मिल गया जिससे वह शुक्रवार को स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे।
राठौर ने कहा कि सुशील को वापसी का पूरा अधिकार है और साफ किया कि यह स्पर्धा उनके अधीन नहीं आती।
एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में आए राठौर ने कार्यक्रम से इतर कहा, खेल में हर किसी को वापसी करने का अधिकार है और खासकर सुशील ने इस खेल के लिए काफी कुछ किया है। जिस तरह से इस चैम्पियनशिप को कराया जा रहा है, वो मामला मेरे अधीन नहीं है।
खेल मंत्री ने कहा, इसके लिए फेडरेशन है जो इन सभी बातों का ख्याल रखती है। मैं आश्वस्त हूं कि फेडरेशन इन बातों से अवगत होगी और सभी के साथ बराबरी और ईमानदारी का व्यवहार करेगी।
सुशील कंधे में चोट के कारण रियो ओलम्पिक-2016 क्वालीफायर में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे।
मैट पर वापसी करते हुए सुशील रेलवे स्पोर्ट्स प्रोमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) के साथ राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में उतरे थे।