स्पेनिश लीग : मेड्रिड डर्बी गोल रहित ड्रॉ
मेड्रिड, 19 नवंबर (आईएएनएस)| स्पेनिश लीग के 12वें दौर में रियल मेड्रिट और एथलेटिको मेड्रिड के बीच खेला गया मैच गोल रहित ड्रॉ रहा। मैच की शुरुआत में एथलेटिको का दबदबा देखने को मिला और तीसरे मिनट में फारवर्ड कोरेरा को गोल करने का बेहतरीन मौका मिला लेकिन वह गोल करने में नाकाम रहे।
इसके अलावा एथलेटिको के केविन गामेरियो को दूसरे हाफ में गोल करने का मौका मिला लेकिन डिफेंडर राफेल वरान ने शानदार बचाव कर रियल को मैच में बनाए रखा। रियल की तरफ से टॉनी क्रूस और स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल करने के मौके मिले लेकिन दोनों खिलाड़ी गोल करने में नाकाम रहे।
रियाल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस को चोट के कारण मैच के बीच में बाहर जाना पड़ा।
मैच में दोनों टीमों फारवर्ड खिलाड़ियों को प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
यह दोनों टीमें अंक तालिका में शीर्ष पर चल रहे क्लब बार्सिलोना से 10 अंक पीछे है। दोनों टीमों के 12 मैचों में 24 अंक है। गोल अंतर के आधार पर रियल मेड्रिड तीसरे और एथलेटिको मेड्रिड चौथे स्थान पर काबिज है।