अन्तर्राष्ट्रीय

यूक्रेन के अधिकारी का पोलैंड में प्रवेश प्रतिबंधित

वारसॉ, 19 नवंबर (आईएएनएस)| पोलैंड के विदेशी मामलों के मंत्रालय का कहना है कि यूक्रेन के अधिकारी स्वायत्सोलाव शेरेमेटा के पोलैंड में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, यूक्रेन के इंटरडिपार्टमेंटल कॉमेमोरेशंस कमिशन के प्रभारी शेरेमेटा ने जर्मनी के वीजा के साथ शनिवार दोपहर को दक्षिणपूर्वी पोलैंड के मेडिका में सीमा पार करने की कोशिश की।

पोलैंड की समाचार एजेंसी (पीएपी) के मुताबिक, पोलैंड में शेरेमेटा के प्रवेश पर प्रतिबंध यूक्रेन के इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल रिमेंबरेंस द्वारा पोलैंड युद्ध के पीड़ितों के अवशेषों की तलाशी पर प्रतिबंध के फैसले पर प्रतिक्रियास्वरूप आया है।

पोलैंड के विदेश मंत्री विटोल्ड वास्जायकोवस्की ने हाल ही में कहा था कि सरकार की इच्छा यूक्रेन को लेकर अपनी नीति में संशोधन करने की है।

उन्होंने कहा कि पोलैंड विरोधी विचारों वाले लोगों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए।

पोलैंड में शेरेमेटा के प्रवेश पर प्रतिबंध के संबंध में यूक्रेन में पोलैंड के राजदूत जान पिकेला को तलब किया गया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close