मप्र में हल्की बदली छाई
भोपाल, 19 नवंबर (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से हल्की बदली छाई हुई है। वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।
राज्य में रविवार की सुबह से आसमान पर हल्के बादलों की मौजूदगी है और तेज धूप नहीं है। बादलों और धूप के बीच लुका छिपी का दौर जारी है। वहीं हवाएं सिहरन पैदा करने वाली हैं। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ी हैं। वहीं मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में रीवा, जबलपुर, होशंगाबाद, चंबल संभागों के कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ सकती हैं।
राज्य के तापमान में बदलाव का क्रम जारी है। रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 15.6 डिग्री, ग्वालियर का 13.5 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 26.5 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस रहा।