अंदाज-ए-लखनऊ के बच्चों ने कार्यक्रम ‘जज्बे’ में लगाए चार चांद
लखनऊ। वो बच्चे कुछ ‘खास’ थे लेकिन उनकी पेशकश उससे भी खास रही। इन बच्चों ने जब कार्यक्रम पेश किए तो मंच से भारतीय संस्कृति, राष्ट्रप्रेम और लखनऊ की गंगा-जमुनी तहजीब की ऐसी धारा बही कि पूरा वातावरण इनके रंग में रंग गया। मौका था अंदाज-ए-लखनऊ द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘जज्बा’ का। बच्चों ने अपने खास अंदाज से शनिवार को गोमतीनगर के बुद्धा रिसर्च सेंटर में आयोजित इस पेशकश में चार चांद लगा दिए।
अंदाज-ए-लखनऊ फाउंडेशन के कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा देखकर एक बार भी यह अहसास नहीं हुआ कि वह अन्य सामान्य बच्चों की तरह नहीं हैं। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न स्थानों से आए विशेष प्रतिभावान बच्चों ने नृत्य, गायन, नाटक, पेंटिंग, वेशभूषा की अनोखी प्रस्तुति देकर सभी अतिथियों का मन मोह लिया।
फाउंडेशन की अध्यक्ष शिल्पी पाहवा ने सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान बच्चों और लोगों की प्रतिभा को सभी के समक्ष लाना है। उन्होंने कहा, ‘ये वे चेहरे हैं, जो वास्तव में अनोखी प्रतिभा के धनी हैं। आवश्यकता है तो सिर्फ ऐसी प्रतिभाओं को पहचानने की और उन्हेंबढ़ावा देने की। बस इसी काम का जज्बा मन में लेकर अंदाज-ए-लखनऊ निकल पड़ा है। अब जरूरत है तो सिर्फ आपके साथ की है।’
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद रहे। विशिष्ट अतिथि एसएम हसनैन ने कहा कि इस तरह का कार्यक्रम केवल वही लोग आयोजित करते हैं, जिनके अंदर सेवा का जज्बा कूट-कूटकर भरा होता है। विशिष्ट अतिथियों में मीर जाफर, अनुपमा मौर्या, सुरेश धकोला, राकेश वर्मा, राजा अमीन नकी खां, मासूम रजा, अमित राय, रंजन दुबे आदि शामिल रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम की जमकर हौसला अफजाई की। फाउंडेशन द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।