आईएसएल-4 : घर में मुंबई के खिलाफ पदार्पण करेगी बेंगलुरू
बेंगलुरू, 19 नवंबर (आईएएनएस)| बेंगलुरू एफसी आज अपने घर कांतिराव स्टेडियम में मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में पदार्पण करने उतरेगी। बेंगलुरू ने इसी साल हीरो आई-लीग से आईएसएल का रुख किया है और उसने भारतीय फुटबाल के तमाम सम्मान हासिल किए हैं। उसके सामने पहले ही मैच में एक ऐसी प्रतिद्वंद्वी टीम है, जिसने आईएसएल की शुरुआत से अब तक बार-बार खुद को साबित किया है।
बेंगुलरू के कोच ईमानदार हैं और उन्हें इस बात से कोई शिकायत नहीं है कि उनकी टीम को एएफसी चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के कारण सीजन की शुरुआत जल्दी करनी पड़ी जो बाकी टीमों ने नहीं की। साथ ही वह यह कहते हैं कि ऐसे कई विदेशी खिलाड़ी हैं जो उनकी कोर टीम के साथ अभी तक नहीं खेले हैं। क्लब ने विदेशी स्ट्राइकर मिकू और ब्राउलो को अपने साथ जोड़ने में सफलता हासिल कर ली है। रोका का कहना है कि उनके आने से पिछले सीजन में जो कमी थी वो पूरी हो गई है।
इस मैच में एक अतिरिक्त बात यह है कि सुनील छेत्री आईएसएल की अपनी पुरानी टीम मुम्बई सिटी के खिलाफ खेलने उतरेंगे। इससे पहले एक साक्षात्कार में भारतीय कप्तान ने कहा था कि वह अपनी पुरानी टीम के खिलाफ गोल करने का लुत्फ शायद न उठा पाएं, क्योंकि ये उनकी आदत नहीं है।
मुम्बई सिटी को इस सीजन में जरूर छेत्री की कमी खलेगी, लेकिन उन्होंने इस सीजन के लिए बलवंत सिंह को अपने साथ जोड़ लिया है। इस स्ट्राइकर ने राष्ट्रीय टीम से खेलते हुए चार मैचों में तीन गोल किए हैं। उन्हें विंगर सोनी नोर्डे की भी कमी खलेगी।
गुइमारेस की टीम ने पिछले सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने लीग दौर का अंत शीर्ष स्थान के साथ किया था और सिर्फ आठ गोल खाए थे। कोस्टा रिका के गुइमारेस ने कहा कि पिछले सीजन में जिस शैली से खेले थे वह विदेशी खिलाड़ी और स्थानीय खिलाड़ियों के बीच बनाए गए संतुलन से हासिल हुई थी और इसी कारण टीम ने काफी कुछ हासिल किया था।
गुइमारेस ने बेंगलुरू के कुछ खिलाड़ियों का नाम लेते हुए कहा कि उनकी नजरें विपक्षी टीम के चुनिंदा खिलाड़ियों पर होंगी। हालांकि उन्होंने पहले कहा था कि मुंबई के प्रशंसकों को अलग मानसिकता देखने को मिलेगी क्योंकि लंबा सीजन होने के नाते उन्हें अपनी रणनीतियों पर काम करने का मौका मिलेगा।