राष्ट्रीय

‘भारतीय उद्योग रक्षा मांगों की आपूर्ति के लिए योजना बनाए’

चेन्नई, 18 नवंबर (आईएएनएस)| केंद्रीय रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को उद्योगों से 50 वर्षो के लिए योजना बनाने और सशस्त्र बलों के साथ काम करने का आग्रह किया। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की अगुवाई में आयोजित संवाद सत्र में उन्होंने कहा, तमिलनाडु स्थित कंपनियों को रक्षा बलों की मांगों को पूरा करने के लिए आगे की योजना बनानी चाहिए।

रक्षामंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार घरेलू रक्षा विनिर्माण क्षेत्र से कठिनाइयों को हटाएगी।

निर्मला ने कहा कि तमिलनाडु के उद्योग मंत्री एम.सी संपथ ने एयरोस्पेस कलस्टर और रक्षा पार्क बनाने पर विचार रखा है।

रक्षामंत्री ने कहा कि उन्होंने सीआईआई अधिकारियों को राज्य सरकार के साथ चर्चा करने और इस संबंध में योजना बनाने के लिए कहा है।

तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित द्वारा जिलों का दौरा किए जाने और अधिकारियों से मुलाकात को लेकर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है।

तटरक्षक द्वारा हाल ही में भारतीय मछुआरों पर की गई गोलीबारी के संबंध में निर्मला ने कहा, जांच पूरी होने के बाद इस संबंध में सच्चाई बाहर आएगी।

उन्होंने कहा कि फ्रांस के राफेल युद्धक जेट विमान के खरीद की चर्चा वर्ष 2000 में शुरू हुई थी और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार 2004 से 2013 तक चर्चा के बावजूद भी इस संबंध में किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई।

उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे, जिन्होंने मजबूती से 36 राफेल विमान खरीदने के समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close