Uncategorized

गजलों की आत्मा हमेशा रहेगी : तलत अजीज

नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| मशहूर गजल गायक तलत अजीज का कहना है किसंगीत की दुनिया में बहुत कुछ बदल गया है, लेकिन गजलों की आत्मा अभी भी बरकरार है और हमेशा रहेगी। अजीज ने आईएएनएस से कहा, संगीत की दुनिया कई मायनों में बदल गई है, लेकिन गजल में आत्मा हमेशा रहेगी। गजल से प्रेम करने वाले आज भी मौजूद हैं। जब मैं एक महीने पहले अमेरिका में था, वहां मैंने 26 दिनों में 10 शहरों में 10 संगीत कार्यक्रम किए। मुझे लोगों की गजलों की सुनने की उत्सुकता देख बहुत खुशी हुई।

अजीज मुंबई के फोनिक्स मार्केटसिटी के डबलिन स्क्वायर में शनिवार की रात प्रस्तुति देने वाले हैं।

उन्होंने बताया, वहां के लोगों ने गजलों के वास्तविक व प्रमाणिक स्वरूप को सुनने में दिलचस्पी दिखाई। लोग प्रामाणिक गजलें सुनना चाहते हैं।

बतौर संगीत निर्देशक ‘मजाज ऐ गम-ए-दिल क्या करूं’ अजीज की पहली फिल्म थी।

‘जिंदगी जब भी तेरी बज्म में’ और ‘आईना मुझसे मेरी’ जैसी हिट गीतों के लिए प्रसिद्ध अजीज कहते हैं कि आज की पीढ़ी संगीत और इसे बनाने वाले से प्यार करती है।

उन्होंने कहा, केवल माध्यम बदल गया है। पहले हम संगीत कंपनियों के माध्यम से कैसेट और सीडी के रूप में अल्बम रिलीज करते थे। आज सबकुछ डिजिटल है, हालांकि हम अभी भी अपने संगीत को रिकॉर्ड करते हैं। हम डिजिटल मीडिया के माध्यम से पूरी दुनिया में डिजिटल तरीके से संगीत रिलीज करते हैं, इसलिए अब हमारे पास दर्शकों की व्यापक संख्या तक पहुंचने का मौका है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close