राष्ट्रीय

राजस्थान में हल्का भूकंप

जयपुर, 18 नवंबर (आईएएनएस)| राजस्थान के कुछ भागों में शनिवार को 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। लोग डर से अपने घरों और कार्यालयों से बाहर आ गए, और कार्यालयों में अफरा-तफरी मच गई। भूकंप अपराह्न् लगभग 3.21 बजे महसूस किया गया और यह 15-20 सेकेंड तक रहा।

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, भूकंप का केंद्र जोधपुर के नजदीक था। भूकंप के झटके जोधपुर, पाली, अजमेर, पुष्कर और डीडवाना समेत अन्य जगहों पर महसूस किए गए।

एक निजी कंपनी में काम करने वाले अधिकारी के.सी. जोशी ने कहा, मुझे चक्कर महसूस हुआ और अपनी इमारत से बाहर निकल गया।

पुष्कर निवासी एम.सी. शर्मा ने कहा कि उन्होंने कुछ सेकेंड के लिए अपनी खिड़की के कांच को हिलते देखा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close