एनआईए मृत आरएसएस नेता के घर पहुंची
नई दिल्ली, 18 नवंबर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की टीम ने शनिवार को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता रविंद्र गोसाईं के लुधियाना स्थित घर और हत्या स्थल का दौरा किया। गोसाईं की पिछले माह हत्या कर दी गई थी। पुलिस महानिरीक्षक स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व वाला एनआईए का 12 सदस्यीय दल शुक्रवार शाम लुधियाना पहुंचा और शनिवार सुबह गोसाईं के घर का दौरे किया और उनके परिवार का बयान दर्ज किया।
सूत्रों के अनुसार, दल ने लुधियाना पुलिस आयुक्त आर.एन.ढोके और पुलिस उपायुक्त गगन अजित सिंह के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय विशेष जांच दल से मुलाकात की। राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी।
अधिकारी ने कहा, राज्य पुलिस ने मामले के संबंध में सभी जानकारी एनआईए के दल के साथ साझा की।
गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को आदेश के बाद एनआईए ने इस मामले को पंजाब पुलिस से अपने हाथ में ले लिया था। पंजाब पुलिस ने इस हत्या के पीछे इंटर-सर्विस इंटिलिजेंस(आईएसआई) का हाथ बताया था।
एनआईए ने भारतीय दंड संहिता व हथियार अधिनियम की विभिन्न धाराओं और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत फिर से मामला दर्ज किया है।
गोसाईं(60) को 17 अक्टूबर को आरएसएस की सुबह की शाखा के बाद घर वापस लौटते वक्त गोली मार दी गई थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी और हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए थे।
गोसाईं ने कुछ वर्ष पहले कैंसर की वजह से अपनी पत्नी को खो दिया था। उनके चार बच्चे हैं।
पंजाब में दक्षिणपंथी और धार्मिक नेताओं पर हमले की यह ताजा कड़ी थी। वर्ष 2016 के बाद इस प्रकार की हत्या का यह आठवां मामला है।