आईआईएम के छात्र ने परीक्षा देने के बजाय फांसी लगाकर लगाया मौत को गले
काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में आईआईएम के छात्र ने परीक्षा देने के बजाय किसी कारण से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि आत्महात्या का असली कारण अब तक नहीं पता लग सका है। आईआईएम का यह छात्र गुजरात का रहने वाला है। उत्तराखंड से मिली जानकारी के अनुसार यश बसंती भाई ठक्कर (22 वर्ष) पुत्र बसंती ठक्कर भारतीय प्रबंध शास्त्र के प्रथम वर्ष का छात्र था। बताया जा रहा है कि वह डी-4 ब्लॉक में रहता था।
इस समय संस्थान में परीक्षा चल रही है लेकिन वह परीक्षा देने नहीं पहुंचा। सहयोगी छात्र को जब शक हुआ तो वह कमरे पर गया लेकिन दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके बाद छात्रों को शक हुआ और शिक्षकों को सारी बात की जानकारी दी। इसके बाद शिक्षकों और छात्राओं के बीच हडक़म्प मच गया। इतना ही नहीं सूचना मिलने के बाद संस्थान के निदेशक डॉ गौतम सिन्हा भी मौके पर पहुंच गए और कमरे में आवाज लगाई लेकिन कमरे से कोई हरकत नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कुंडेश्वरी पुलिस चौकी को सारी घटना जानकारी दी।
मौके पर सीओ राजेश भट्ट व कोतवाल चंचल शर्मा मौके पर पहुंच गए। संस्थान की दूसरी चाभी से दरवाजा का ताला खोला गया और जब कमरे के अंदर दाखिल हुए तो छात्र यश सीलिंग फैन में शॉल से बांधकर लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पूरा कॉलेज में इस घटना के बाद शोक की लहर देखी जा सकती है। पुलिस पूरे मामले की जांच करने की बात कह रही है।